दिल्ली / उच्च शिक्षा के छात्रों को एक ही जगह इंटर्नशिप की जानकारी मिलेगी, 5 साल में 1 करोड़ मौके



उच्च शिक्षा के तकनीकी और गैर-तकनीकी डिग्री के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए अब कंपनियों और कॉलेज फैकल्टी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और न ही सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं को इंटर्न तलाशने के लिए कहीं इश्तेहार देना होगा। पहली बार मानव संसाधन मंत्रालय ने उच्च शिक्षा के सभी छात्रों को एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटर्नशिप की जानकारी मुहैया करवाने का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है। इसकी साेमवार काे लाॅन्चिंग होगी। 






पहले ही दिन छात्रों को 60 हजार इंटर्नशिप के लिए अलग-अलग संस्थाओं में आवेदन करने का मौका मिलेगा। इसके लिए एनएचएआई, बीएसएनएल, गूगल, फेसबुक समेत करीब 200 सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं से टाईअप किया गया है। इसमें से फेसबुक से बात अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के अधिकारियों ने बताया कि हर साल करीब तीन करोड़ छात्र उच्च शिक्षा में पढ़ाई करते हैं। योजना है कि इसमें से करीब 30 प्रतिशत बच्चों को कवर किया जाए इसलिए अगले 5 साल में एक करोड़ इंटर्नशिप छात्रों को मिलेगी।


अधिकारियों ने बताया कि इंटर्नशिप के लिए न केवल एआईसीटीई से संबद्ध काॅलेज के छात्र आवेदन कर सकते हैं बल्कि आईआईटी और एनआईटी समेत हायर एजुकेशन का कोई भी छात्र अप्लाई कर सकता है। इसमें टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल स्ट्रीम के युवाअाें काे इंटर्नशिप करने का मौका होगा। इसमें छात्रों के पास वैतनिक और अवैतनिक इंटर्नशिप करने का मौका होगा। इसके तहत छात्राओं और जम्मू व कश्मीर के छात्रों के लिए अलग से सेक्शन बनाया गया है। छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान नाैकरी भी मिल सकती है।



Popular posts
महामारी का महा असर: पिछले साल से 33% ज्यादा बोवनी से बंपर उत्पादन का अनुमान, लेकिन कटाई नहीं होने और बिगड़ते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ाई
कोरोना वायरस / मासूम बच्चे को गोद में लिए नंगे पैर 70 किमी का सफर तय कर रही मां, बोली- बाहर मजदूरी बंद, घर पहुंचेंगे तो जैसे-तैसे जी लेंगे
कोरोना वायरस / सोशल डिस्टेंटिंग के मद्देनजर मुरैना में राशन दुकानें बंद रखने के आदेश
मप्र: लॉकडाउन का सातवां दिन / लॉकडाउन के बाद भी इंदौर में क्वारैंटाइन युवक भागकर भोपाल आया, तीन दिन घर में रहा, अब कोराना पॉजिटिव
मुंबई / रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ईडी के ऑफिस में पेश हुए, यस बैंक मामले में पूछताछ हुई