मध्य प्रदेश / सीहोर के प्रोफेसरों ने बनाई सोलर कार, एक बार चार्ज होने के बाद 80 किमी चल सकेगी

ईंधन की बचत और पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने एक ऐसी कार ईजाद की है, जो साैर उर्जा से चलेगी। चार यात्रियों को लेकर यह कार 60 किमी की रफ्तार से एक बार में 80 किमी तक का सफर कर सकती है। इसकी शुरुआती लागत करीब 95 हजार 200 रुपए होगी। मैकेनिकल विभाग के प्रो. संजय कलरैया ने बताया कि यदि सौर ऊर्जा से बैटरी चार्ज ना हो तो इसे बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है।


प्रो. कलरैया ने बताया कि इस कार में कुछ और बदलाव किए जाएंगे। इसमें वर्तमान औसत गति जो 60 किमी प्रति घंटा है, उसे अब 80 किमी प्रति घंटा किया जा रहा है। बैटरी क्षमता अभी 80 किमी है, जिसे अब 200 किमी करने पर काम चल रहा है। अभी केवल कार की छत पर सोलर पैनल लगाया गया है। अब इसके बोनट और पीछे भी पैनल जोड़ने पर काम किया जा रहा है। इसका पेटेंट कराया जाएगा।



Popular posts
टेलीकॉम / बीएसएनएल फ्री कॉल-डेटा देना चाहती है, लेकिन खुद टैरिफ वॉर शुरू करने वाली जियो इसके खिलाफ
सीएए पर बवाल  / जाफराबाद को नया शाहीन बाग बनाने की थी तैयारी, पुलिस तिरपाल और तख्त ले गई, मेट्रो स्टेशन के नीचे डटे प्रदर्शनकारी
नई व्यवस्था / कारोबारियों को अब ट्रे में रखी मिठाई के रेट कार्ड पर यह भी डिस्प्ले करना होगा- ‘कब बनी है और कब तक खा सकते हैं’
कोरोनावायरस / जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कल से बैन
कोरोनावायरस / मुरैना में कमलनाथ का सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती, बीएसएफ अफसर के संपर्क के आए 12 लोग क्वारैंटाइन किए गए