मध्य प्रदेश / सीहोर के प्रोफेसरों ने बनाई सोलर कार, एक बार चार्ज होने के बाद 80 किमी चल सकेगी

ईंधन की बचत और पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने एक ऐसी कार ईजाद की है, जो साैर उर्जा से चलेगी। चार यात्रियों को लेकर यह कार 60 किमी की रफ्तार से एक बार में 80 किमी तक का सफर कर सकती है। इसकी शुरुआती लागत करीब 95 हजार 200 रुपए होगी। मैकेनिकल विभाग के प्रो. संजय कलरैया ने बताया कि यदि सौर ऊर्जा से बैटरी चार्ज ना हो तो इसे बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है।


प्रो. कलरैया ने बताया कि इस कार में कुछ और बदलाव किए जाएंगे। इसमें वर्तमान औसत गति जो 60 किमी प्रति घंटा है, उसे अब 80 किमी प्रति घंटा किया जा रहा है। बैटरी क्षमता अभी 80 किमी है, जिसे अब 200 किमी करने पर काम चल रहा है। अभी केवल कार की छत पर सोलर पैनल लगाया गया है। अब इसके बोनट और पीछे भी पैनल जोड़ने पर काम किया जा रहा है। इसका पेटेंट कराया जाएगा।



Popular posts
महामारी का महा असर: पिछले साल से 33% ज्यादा बोवनी से बंपर उत्पादन का अनुमान, लेकिन कटाई नहीं होने और बिगड़ते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ाई
कोरोना वायरस / मासूम बच्चे को गोद में लिए नंगे पैर 70 किमी का सफर तय कर रही मां, बोली- बाहर मजदूरी बंद, घर पहुंचेंगे तो जैसे-तैसे जी लेंगे
कोरोना वायरस / सोशल डिस्टेंटिंग के मद्देनजर मुरैना में राशन दुकानें बंद रखने के आदेश
मप्र: लॉकडाउन का सातवां दिन / लॉकडाउन के बाद भी इंदौर में क्वारैंटाइन युवक भागकर भोपाल आया, तीन दिन घर में रहा, अब कोराना पॉजिटिव
मुंबई / रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ईडी के ऑफिस में पेश हुए, यस बैंक मामले में पूछताछ हुई