टीला जमालपुरा इलाके में 15 महीने की बच्ची की पानी से भरे टब में डूबने से मौत हो गई। वह खेलते-खेलते बाथरूम पहुंच गई थी। जहां टब में वह सिर के बल गिर पड़ी। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सागर आफिस के सामने टीला जमालपुरा निवासी युसुफ अली एमपी नगर स्थित एक एड एजेंसी में काम करते हैं। उनकी दो बेटियों में अस्माइला छोटी थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे अस्माइला घर में खेल रही थी। उस वक्त उसके दादा, दादी और मां घर पर ही थीं। खेलते-खेलते बच्ची बाथरूम में चली गई। जहां वह पानी से भरे टब में गिर पड़ी। सिर के बल गिरने की वजह से बच्ची दोबारा नहीं उठ सकी। बताया गया है कि उसके सिर में भी चोट आई थी।
घटना के करीब 10 मिनट बाद परिजन उसे ढूंढते हुए बाथरूम पहुंचे, जहां वह टब में बेहोश हालत में मिली। वे उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर उन्हें किसी तरह का अंदेशा नहीं है, इसलिए वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने लिखित में आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के वक्त बच्ची के पिता युसुफ काम पर गए हुए थे।