भोपाल / खेलते समय बाथरूम में 15 माह की बच्ची पानी से भरे टब में गिरी, डूबने से मौत

टीला जमालपुरा इलाके में 15 महीने की बच्ची की पानी से भरे टब में डूबने से मौत हो गई। वह खेलते-खेलते बाथरूम पहुंच गई थी। जहां टब में वह सिर के बल गिर पड़ी। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस के मुताबिक सागर आफिस के सामने टीला जमालपुरा निवासी युसुफ अली एमपी नगर स्थित एक एड एजेंसी में काम करते हैं। उनकी दो बेटियों में अस्माइला छोटी थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे अस्माइला घर में खेल रही थी। उस वक्त उसके दादा, दादी और मां घर पर ही थीं। खेलते-खेलते बच्ची बाथरूम में चली गई। जहां वह पानी से भरे टब में गिर पड़ी। सिर के बल गिरने की वजह से बच्ची दोबारा नहीं उठ सकी। बताया गया है कि उसके सिर में भी चोट आई थी। 


घटना के करीब 10 मिनट बाद परिजन उसे ढूंढते हुए बाथरूम पहुंचे, जहां वह टब में बेहोश हालत में मिली। वे उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर उन्हें किसी तरह का अंदेशा नहीं है, इसलिए वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने लिखित में आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के वक्त बच्ची के पिता युसुफ काम पर गए हुए थे।



Popular posts
टेलीकॉम / बीएसएनएल फ्री कॉल-डेटा देना चाहती है, लेकिन खुद टैरिफ वॉर शुरू करने वाली जियो इसके खिलाफ
सीएए पर बवाल  / जाफराबाद को नया शाहीन बाग बनाने की थी तैयारी, पुलिस तिरपाल और तख्त ले गई, मेट्रो स्टेशन के नीचे डटे प्रदर्शनकारी
नई व्यवस्था / कारोबारियों को अब ट्रे में रखी मिठाई के रेट कार्ड पर यह भी डिस्प्ले करना होगा- ‘कब बनी है और कब तक खा सकते हैं’
कोरोनावायरस / जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कल से बैन
कोरोनावायरस / मुरैना में कमलनाथ का सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती, बीएसएफ अफसर के संपर्क के आए 12 लोग क्वारैंटाइन किए गए