भोपाल / डॉक्टरों ने मरीज से कहा- हमारा बुरा हुआ तो आपका भी होगा

सीधे एजेंट से इम्प्लांट मंगाने के मामले का खुलासा होने के बाद अब एम्स के डॉक्टर मरीज के परिजन को धमका रहे हैं। इसकी शिकायत मरीज के परिजनों ने एम्स डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह और एम्स गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार गुप्ता से की गई है। ई-मेल के माध्यम से भेजी गई शिकायत में लिखा गया है कि डॉक्टरों ने साफ कहा है कि अगर हमारा बुरा हुआ तो आपका भी बुरा होगा। उक्त मामले में जिम्मेदारों ने मामले की जांच कराने की बात कही है।


मंडीदीप निवासी सीताराम सामरे की सर्जरी एम्स में की गई है। सीताराम के बेटे मोहित सामरे का आरोप है कि यहां डॉक्टरों ने उनके पिता को जो इम्प्लांट लगाया है, वह सीधे एजेंट से ही मंगाया गया है। इसकी उन्हें जानकारी ही नहीं दी गई थी। जब एजेंट ने मोहित से करीब 34 हजार रुपए की मांग की तब उन्हें पता चला। मोहित ने विरोध किया और पैसे एजेंट को देने के बजाय एम्स के काउंटर पर या फिर डॉक्टर को देने की बात कही। मोहित का आरोप है कि डॉक्टर और एजेंट के इस गठजोड़ के पीछे कमीशन का खेल है।


मोहित का आरोप है कि मामला उजागर होने के बाद शनिवार सुबह से कोई डॉक्टर पापा को देखने नहीं आए। दोपहर में तीन डॉक्टर एक साथ आए और मम्मी को बाहर भेजकर पापा से अकेले में बात की और एक कागज पर उनके हस्ताक्षर कराकर ले गए। मोहित ने लिखा है कि उसे डर है कि पापा और उसके साथ कुछ भी हो सकता है।



Popular posts
टेलीकॉम / बीएसएनएल फ्री कॉल-डेटा देना चाहती है, लेकिन खुद टैरिफ वॉर शुरू करने वाली जियो इसके खिलाफ
सीएए पर बवाल  / जाफराबाद को नया शाहीन बाग बनाने की थी तैयारी, पुलिस तिरपाल और तख्त ले गई, मेट्रो स्टेशन के नीचे डटे प्रदर्शनकारी
नई व्यवस्था / कारोबारियों को अब ट्रे में रखी मिठाई के रेट कार्ड पर यह भी डिस्प्ले करना होगा- ‘कब बनी है और कब तक खा सकते हैं’
कोरोनावायरस / जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कल से बैन
कोरोनावायरस / मुरैना में कमलनाथ का सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती, बीएसएफ अफसर के संपर्क के आए 12 लोग क्वारैंटाइन किए गए